छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पिछले साल नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट मामले में एनआईए ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस हमले में विधायक भीमा मंडावी और चार पुलिसकर्मी मारे गए थे।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के एक अधिकारी ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले के निवासी भीमा ताती (27) और मडका राम ताती (36) को जगदलपुर में एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें छह दिन की हिरासत में भेज दिया है।
अधिकारी ने बताया कि दोनों प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के कार्यकर्ता हैं और नक्सलियों को साजो-सामान और ठिकाना मुहैया कराने में मदद करते थे। आईईडी विस्फोट की साजिश में इन दोनों का हाथ था। लोकसभा चुनावों के पहले चरण से कुछ ही दिन पहले यह हमला किया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल नौ अप्रैल को आईईडी विस्फोट और भाकपा (माओवादी) कार्यकर्ताओं की अंधाधुंध गोलीबारी में दंतेवाड़ा के तत्कालीन भाजपा विधायक भीमा मंडावी के साथ छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। यह घटना जिले के श्यामगिरी गांव के पास हुई थी।