छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 52 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कोरबा जिले की कलेक्टर किरण कौशल ने गुरुवार को बताया कि जिले के कटघोरा शहर के 52 वर्षीय एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उसे रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है।
कौशल ने बताया कि जिला प्रशासन को जानकारी मिली है कि यह व्यक्ति तब्लीगी जमात के लोगों के संपर्क में था। वहीं इसके मस्जिद में नमाज में शामिल होने की भी जानकारी मिली है। इसके परिवार के अन्य सदस्यों को पृथक रखा गया है तथा कटघोरा शहर को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है।
कटघोरा शहर में बीते शनिवार को तब्लीगी जमात से जुड़े 16 वर्षीय एक लड़के में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई थी। लड़के का इलाज रायपुर के एम्स में किया जा रहा है। लड़के को कोरोना वायरस होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसके संपर्क में आए अन्य लोगों को पृथक में रहने को कहा था।
छत्तीसगढ़ में अभी तक कोविड-19 के 11 मामले सामने आए हैं, जिनमें से नौ लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे गई है। वहीं कोरबा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का यह तीसरा मामला है।